December 23, 2024

बक्सर में ज्वेलरी दुकान का शटर काटकर लाखों की चोरी, सोने-चांदी के जेवरात समेत 8 क्विंटल की अलमारी ले उड़ें चोर

बक्सर। बिहार के बक्सर में चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आ रहा है, बदमाशों ने लाखों के गहनों के साथ 800 किलो की अलमारी भी लेकर चले गए है। बता दे की बिहार में बढ़ती घटनाओं से लोग परेशान हैं। एक बार फिर से चोरों ने आभूषण दुकान पर हाथ साफ किया है। दरअसल, यह पूरा मामला धनसोई थाना क्षेत्र के समाहुता गांव का है, जहां बीती रात चोरों ने सोने-चांदी और बर्तन की दुकान का शटर तोड़कर लाखों रुपये के गहने व कैश की चोरी कर ली। वही चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए लोहे की अलमारी को भी अपने साथ ले उड़े। मिली जानकारी के अनुसार, चोरों ने साथ 800 किलो के लोहे की अलमारी भी उठा ले गए। सुबह जब घटना की सूचना दुकानदार को मिली तो भागे-भागे वह अपने दुकान पर पहुंचा। वही घटनास्थल पहुंच कर दुकानदार भी हैरान हो गया कि आखिर इतना भारी अलमारी उठाकर चोर कैसे लेकर चले गए। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि, अलमारी घटनास्थल से कुछ दूरी पर बरामद की गई। वही इस घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि समाहुता गांव निवासी विष्णु प्रसाद वर्मा की धनासोई दिनारा मुख्य सड़क के किनारे सोने, चांदी व बर्तन की दुकान है। बीते रात वह दुकान बंद कर घर चले गए, सुबह सूचना मिली कि दुकान का शटर टूटा हुआ है। जब वह दुकान पर पहुंचे तो देखा कि सोना-चांदी के साथ 800 किलो की पैसा रखने वाली लोहे की अलमारी गायब है। वहीं, इस घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने बताया कि 8 क्विंटल की अलमारी चोरों द्वारा कुछ मिनटों में नहीं ले जायी गई होगी। उसे उठाने के लिए कम से कम चोर की संख्या डेढ़ दर्जन से अधिक होगी। जो वाहन पर रखकर उस आलमीरा को लेगए होंगे। ऐसे में पुलिस थाना नजदीक होने के बाद भी पुलिस को जानकारी नहीं मिलना पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed