पटना में नाव में आया करंट, 38 यात्री झुलसे व चार लापता, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें चला रही सर्च ऑपरेशन
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/08/patna-5.jpg)
पटना । राजधानी पटना के कच्ची दरगाह घाट के पास नाव की पतवार हाईटेंशन तार से सट गई। इससे नाव में करंट आ गया, जिससे 38 यात्री झुलस गए और चार यात्री लापता हैं।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
उनकी तलाश जारी है। लापता यात्रियों के परिजन लगातार प्रशासन के संपर्क में हैं। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें गंगा नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही है।
लापता यात्रियों में रुस्तमपुर के मुन्ना कुमार, उमा शंकर राय, मलिकपुर के राजेश राय व निखिल राय शामिल हैं। फतुहा के डीएसपी ने तीन यात्रियों के लापता होने की पुष्टि की है।
बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात नाव की पतवार अचानक हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गई। इससे नाव में करंट उतर गया। नाव पर सवार 38 लोग घायल हो गए। कई अन्य लोग गंगा में कूद गए।
यात्रियों ने बताया कि रविवार रात यह नाव कच्ची दरगाह से रुस्तमपुर के लिए चली थी। इस पर कई लोग सवार थे। नाव जैसे ही गंगा नदी के बीचों-बीच पहुंची उसकी पतवार कच्ची दरगाह से राघोपुर जाने वाले हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गई।
इसमें सवार 38 लोग झुलस गए। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर कुछ लोग दूसरी नाव से मौके पर पहुंचे। उन्होंने करंट से झुलसे लोगों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक पदाधिकारियों ने हालात का जायजा लिया व राहत कार्य शुरू कराया।