नवरात्रि के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
बिहटा। नवरात्रि के पावन अवसर पर बिहटा स्थित संगीतांजलि महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं के द्वारा गीत-संगीत वादन एवं नृत्य का भव्य प्रस्तुति ने उपस्थित लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। संगीत विद्यालय के प्राचार्य मिलन झा के द्वारा मुख्य अतिथि एवं सभी कलाकारों एवं बाल कलाकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ काजल पाण्डेय ने कहा की संगीत एक साधना है। संगीत आराधना है। भजन मधुर हों तो वो क्षणभर में किसी का भी मन मोह सकते हैं।वही उन्होंने ने कलाकारों की प्रतिभा की सराहना की। मौके पर कार्यक्रम में तबला वादक अविनाश पाठक सहित स्वाति, राधिका, जूही, प्रतुष, अंशुमान, नितिन, शुभा, कन्हैया, निकंदन, विराट, हर्ष, आयुष, आलोक पीयूष, रिया, मुस्कान वासु, नंदनी इशिका अमृतांत, प्रकृति, नेहा मुनमुन, मीनाक्षी,निकिता, यशी सहित कई बाल कलाकारों के द्वारा एक से बढ़ कर एक भजन और नृत्य की प्रस्तुति की गई।