December 12, 2024

केंद्रीय सीटीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 14 दिसंबर को होगा एग्जाम

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड यानी सीबीएसई ने गुरुवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी सीटीईटी के एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। 14 दिसंबर को होने वाली परीक्षा के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड के अधिकारियों ने बुधवार को ही कहा था कि गुरुवार को सीटीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा और ऐसा ही हुआ सीबीएसई ने गुरुवार को सीटीईटी का एडमिट कार्ड जारी कर दिया। दिसंबर 2024 सत्र के लिए सीटीईटी का प्री-एडमिट कार्ड और सिटी इंटिमेशन स्लिप 3 दिसंबर को जारी की गई थी। आज हाल टिकट जारी किए जाएंगे। एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि बिना एडमिट कार्ड के किसी भी कैंडिडेट को एग्जाम हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इससे पहले इस परीक्षा का आयोजन 1 को किया जाना था, जिसे बाद में स्थगित कर 15 दिसंबर (रविवार) कर दिया गया था। हालांकि 20 सितंबर की अधिसूचना में यह भी कहा गया था कि यदि किसी शहर में उम्मीदवारों की संख्या अधिक है, तो परीक्षा 14 दिसंबर को भी आयोजित की जा सकती है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर सेशन का आयोजन देश भर के 136 शहरों में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। परीक्षा में दो पेपर होंगे और एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा। पेपर 2 की परीक्षा पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी और पेपर 1 का आयोजन दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed