November 22, 2024

औरंगाबाद में तेज रफ्तार बोलेरो ने बुलेट सवार दो युवकों को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद में अपनी भतीजी के जन्मदिन पर केक लाने बाजार जा रहे बुलेट सवार दो युवकों को बेलगाम बोलेरो ने कुचल दिया। जिससे दोनों की मौत मौके पर ही हो गयी। दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि बुलेट के परखच्चे उड़ गये। ये हादसा बारुण थाना इलाके का बरडीह मोड़ के पास जीटी रोड पर हुआ। जानकारी के मुताबिक दुर्घटना के शिकार दोनों युवक आपस में चाचा भतीजे थे। मृतकों की पहचान नवीनगर प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के अंकरोहा गांव निवासी नरेश यादव के 19 वर्षीय पुत्र चिंटू उर्फ पंकज कुमार एवं गोरख यादव के 18 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में की गई।दोनों मृत युवक रिश्ते में चाचा-भतीजा थे। चिंटू का बड़ा भाई राजकुमार यादव अंकोरहा पंचायत में उप मुखिया हैं। बताया जाता है कि चिंटू की भतीजी का जन्मदिन था और घर में खुशी का माहौल था। जन्मदिन मनाने के लिए चिंटू अपने भतीजे प्रिंस के साथ खरीददारी करने औरंगाबाद जा रहा था। जैसे ही दोनों बरडीह मोड़ के पास पहुंचे तभी एक तेज रफ्तार बेकाबू बोलेरो ने दोनों को पीछे से रौंद दिया। हादसे में बुलेट और बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। दोनों वाहन के टकराने से बहुत जोर से आवाज हुई।जिसे सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बारुण थाना पुलिस को हादसे की खबर दी। बताया जाता है कि हादसे के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बोलेरो सवार 4 लोगों को घेर लिया। आरोप है कि इनमें से एक युवक पिस्टल दिखाकर लोगों को डराने लगा। इस बीच 3 युवक फरार हो गये, लेकिन पिस्टल दिखा रहा युवक भीड़ के बीच फंस गया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और उसके पास मिली पिस्टल जब्त की। लोगों के मुताबिक बोलेरो की रफ्तार काफी तेज थी और इस वजह से ही ये हादसा हुआ। औरंगाबाद सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि “प्रिंस और चिंटू दोनों एक ही साथ औरंगाबाद में रहकर पढ़ाई करते थे।प्रिंस ने इसी वर्ष 12वीं की परीक्षा पास की थी। दोनों प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हुए थे और फिलहाल घर आए हुए थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed