मोतिहारी में पिकअप वैन ने तीन युवकों को कुचला, दो की मौत व एक घायल

मोतिहारी। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बतरौलिया में पिकअप वैन ने तीन लोगों को कुचल डाला। इसमें एक युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई। तीसरे युवक की स्थिति नाजुक है।

तीन लोग को एक पिकअप वैन ने ठोकर मार दी। इसमें बतरौलिया के चिरकुट पंडित के पुत्र जितेंद्र पंडित, उम्र 27 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो युवक घायल हो गए।
दोनों घायलों का मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। जहां 20 साल के युवक सोनू कुमार पिता मनोज प्रसाद की मौत हो गई है। जबकि एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है। दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिए गए।