PATNA : नौबतपुर में सड़क पार करते समय महिला को तेज़ रफ्तार वाहन ने कुचला, मौत
पटना। नौबतपुर थाना क्षेत्र के लख के नजदीक शनिवार की सुबह एक अज्ञात वाहन ने एक महिला को कुचल डाला। इस हादसे में महिला की मौत मौके पर ही हो गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नौबतपुर थाने को दी। सूचना मिलते ही नौबतपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नौबतपुर थाना क्षेत्र के निसरपुरा निवासी सुरेंद्र मांझी की पत्नी राजधनी देवी 55 वर्ष शनिवार की सुबह शौच के लिए निकली थी। सड़क पार करने के क्रम में अचानक एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। इस हादसे में घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद वाहन वहां से तेजी से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार और गांव के लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नौबतपुर थाने को दी। सूचना मिलते ही नौबतपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है। घटना की पुष्टि करते हुए नौबतपुर थाना प्रभारी रजनीश कुमार केसरी ने बताया कि महिला की पहचान निसरपुरा निवासी राजधानी देवी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि धक्का मारने वाले वाहन की पहचान की जा रही है घटना के बाद मौके पर घंटे अफरा तफरी का माहौल बना रहा।