समस्तीपुर में 3 वर्षीय बच्ची के साथ दरिंदगी : साइकिल पर घुमाने के बहने युवक ने किया रेप, आरोपी गिरफ्तार
समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर से इंसानियत को शर्मशार करने वाली खबर सामने आ रही है, जहां एक लड़के ने एक 3 वर्षीय मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया है। वही आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद खून से लथपथ बच्ची को तड़पता हुआ छोड़कर मौके से फरार हो गया। हालांकि, इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। वही यह पूरी घटना रोसड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। वही आरोपी लड़के की पहचान सीताराम महतो के 19 वर्षीय बेटे मनीष कुमार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, बीते सोमवार की शाम आरोपी मनीष 3 साल की मासूम बच्ची को घुमाने के बहाने साइकिल पर बैठाकर ले गया व घर से थोड़ी ही दूरी पर स्थित एक बाथरूम में उसके साथ रेप किया। लड़की जब दर्द से चिल्लाने लगी तो आरोपी मौके से फरार हो गया। बच्ची की चीख सुनकर परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गए। खून से लथपथ बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया व घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया व उसे अपने साथ थाने ले गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है।