पटना में कोरोना को दावत दे रही बाजार में उमड़ी भीड़, बिना मास्क नजर आए लोग
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/05/IMG-20210518-WA0000-768x1024.jpg)
फुलवारी शरीफ (अजीत) । लॉकडाउन में ढील के निर्धारित समय सुबह 6:00 से 10:00 बजे तक बाजारों में खरीदारी करने को उमड़ी भीड़ कोरोना को लेकर किए जा रहे बचाव कार्यों को हवा में उड़ा दे रही है । शहर के बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग मार्केट पहुंचकर खरीदारी करते हुए नजर आ रहे हैं। अचानक से मार्केट में भीड़ बढ़ने से बार-बार जाम की स्थिति बन रही है। भारी वाहनों के कारण रास्तों में जाम की स्थिति बन रही है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
जिला प्रशासन के इस फैसले से कई व्यापारी नाखुश नजर आ रहे हैं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर मखौल उड़ाया गया। साथ ही इस भीड़ में बड़ी संख्या में लोग बिना मास्क के भी नजर आ रहे थे। सब्जी मंडी पहुंचे ज्यादातर लोग थोक में सब्जी खरीदते हुए नजर आए ताकि लॉकडाउन में सब्जी की समस्या न आए।
कोरोना कर्फ्यू में सोमवार को छूट के दौरान तीन घंटे बाजारों में खूब भीड़ उमड़ी। सख्ती के बावजूद फुलवारी शरीफ के पेठिया बाजार ईसापुर सदर बाजार नया टोला चुनौती कुआं सहित आसपास के बाजारों में लोग छोटी-बड़ी चीजों को खरीदने के लिए दुकानों के बाहर भीड़ लगाकर खड़े दिखे। बेउर, परसा एतवारपुर,रामकृष्णा नगर जगनपुरा खेमनीचक सम्पत चक गोपालपुर बैरिया इलाहीबाग गौरीचक आदि बाजारों में किसी ने दो गज की दूरी का नियम तोड़ा तो कोई मास्क पहनना भूल गया। निजी वाहनों से खरीदारी को पहुंचने से कई जगह जाम तक लग गया। लोग कोविड संक्रमण से बचने के लिए बनाए गए प्रोटोकॉल को लेकर गंभीर नहीं रहे।
अनीसाबाद चितकोहरा राजा बाजार जगदेव पथ आशियाना दीघा रोड में भी कोरोना कर्फ्यू के बीच बाजार में लोगों की भारी भीड़ रही। अपने निजी वाहन से ही खरीदारी के लिए आए। अस्पताल, बैंक, डाकघर खुले रहने के कारण 11:00 बजे के बाद भी लोगों की आवाजाही जारी रहती है। लोंगो की भारी भीड़ को अनियंत्रित और कोरोना गाइडलाइन के अनुपालन नही करने को लेकर लोगों में स्थानीय पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी का माहौल है। लोगों का कहना है कि थाना पुलिस भीड़ में शामिल। लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन कराने को लेकर गंभीर नही रहती है जिसे बेलगाम भीड़ कोरोना को दावत ही देने का काम कर रही है ।