November 8, 2024

UP : काशी विश्वनाथ में कांवरियों की उमड़ी भीड़, वाराणसी के मुख्य घाट पर गंगा स्नान पर रोक

यूपी। वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में कांवरियों और आम भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है। चारों तरफ बोल बम गूंज रहा है। बताते चले की पिछली बार जहां रात 10 बजे तक 5 लाख भक्तों ने दर्शन किया था। वही इस बार शाम 6 बजे से ही यह संख्या पहुंचती दिखाई दे रही है। कांवरियों और आम भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए। वाराणसी के मुख्य घाट दशाश्वमेध पर गंगा स्नान पर रोक लगा दी गई है। काशी विश्वनाथ मंदिर में पहले दो सोमवार की अपेक्षा अधिक भक्तों का आगमन हुआ है। दोपहर 3 बजे तक ही साढ़े चार लाख भक्त काशी विश्वनाथ के दरबार में पहुंच चुके थे। सुबह 9 बजे तक करीब डेढ़ लाख लोग दर्शन कर चुके थे। मौसम में बदलाव को भी भारी भीड़ का कारण माना जा रहा है। पहले दो सोमवार धूप और गर्मी ने कदम रोके थे। वही अब रुक रुक कर हो रही बारिश का क्रम जारी है। कभी हल्की फुहार तो कभी तेज बूंदाबांदी के बीच भक्तगण बाबा के नाम का जयघोष करते दरबार की ओर बढ़ते रहे। गंगाद्वार की ओर से मंदिर में प्रवेश बंद कर दिए जाने के कारण भीड़ का पूरा दबाव सड़क पर दिखाई दे रहा है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed