February 8, 2025

बाइक सवार दो बदमाशों की भीड़ ने की जमकर धुनाई, फिर किया पुलिस के हवाले, वीडियो वायरल

आरा । बाइक सवार दो बदमाश पिस्टल के साथ तरी मोहल्ले मेंं पहुंचे तभी इस दौरान मोहल्ले के एक व्यक्ति से कहासुनी हो गई। जिसके बाद दोनों बदमाशों ने उस व्यक्ति की पिटाई कर दी। पिटाई होता देख लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। फिर क्या था लोगों ने सबसे पहले दोनों बदमाशों से पिस्टल छीना और दोनों बदमाशों की जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई।

पिटाई के बाद लोगों ने पिस्टल के साथ दोनों बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान बदमाशों की पिटाई का किसी ने वीडियो बना लिया व उसे वायरल कर दिया। मोहल्ले वासियों की मदद से पकड़े गए दोनों बदमाशों को पुलिस थाने लेकर पहुंची। जहां पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

गनीमत यह रही कि बदमाशों ने इस दौरान पिस्टल से फायरिंग नहीं कि अन्यथा किसी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था। समय रहते स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को दोनों बदमाशों को सौंप दिया गया। भोजपुर के एसपी राकेश कुमार दुबे ने बताया कि नशे में धुत दो बदमाशों को पिस्टल के साथ पकड़ा गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।

You may have missed