विश्वविद्यालयों में सेल्फ़ी प्वाइंट बनाने का निर्देश देकर आत्ममुग्धता की सीमा लांघ चुके हैं पीएम : आनन्द माधव

पटना। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी, रिसर्च विभाग के चेयरमैन आनन्द माधव ने शनिवार को केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा की सभी विश्वविद्यालयों में सेल्फ़ी प्वाइंट बनाने का निर्देश यह दर्शाता है कि माननीय प्रधानमंत्री जी कितने आत्ममुग्ध हो चुके हैं। या यों कहिये कि आत्ममुग्धता की सीमा लांघ चुके हैं। प्रधानमंत्री दरअसल स्वयं को बहुत असुरक्षित महसूस कर रहे। कैमरे के प्रति उनकी आसक्ति चरम पर है, जो उनकी मानसिक स्थिति को दर्शाता है। साहब नार्थ कोरिया के किम जोंग की तरह व्यवहार कर रहे और हिटलर की याद जनता को दिला रहे। जनता को सेल्फ़ी से नहीं मुद्दों से मतलब है, विकास से मतलब है, आपसी भाईचारे से मतलब है, इस तरह की हरकतों से नहीं।
