आरा में आपसी विवाद में अपराधियों ने दिनदहाड़े दुकानदार को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/06/firing.jpg)
आरा। जिले में गुरुवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े दुकानदार को गोली मार दी। इसके बाद इलाके में दहशत फैल गई है। आरा पुलिस मामले की छानबीन में जुटी गई है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
वारदात भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में हुई है। आरा-मोहनिया स्टेट हाइवे पर हरीगांव नहर के पास अपराधियों ने दुकान खोलने जा रहे एक व्यक्ति को गोली मार दी। इसके बाद वह बुरी तरह घायल हो गया। घायल दुकानदार की पहचान बनकट गांव के रहने वाले सुग्रीव कुमार सिंह (50) के रूप में की गई है।
आनन-फानन में घायल दुकानदार को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार आपसी विवाद में गोली चलने की बात सामने आ रही है। हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की छानबीन कर रही है।