November 8, 2024

बिहार में अनलॉक-6 को लेकर क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक आज, सबकी नजर धार्मिक स्थलों पर लगी पाबंदियों पर, इस पर होगी चर्चा

पटना । बिहार में अनलॉक-6 की तैयारी शुरू हो गई है। अनलॉक का पांचवां चरण 25 अगस्त का खत्म होने वाले है। मंगलवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक होने वाली है। सभी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि धार्मिक स्थलों पर लगी पाबंदियों पर कोई निर्णय लिया जाएगा।

पांचवें चरण में सरकार की तरफ से सिनेमा हॉल शाम सात बजे तक 50% क्षमता के साथ खोलने, सभी शॉपिंग मॉल शाम सात बजे तक एक दिन के अंतराल पर खोलने, सार्वजनिक परिवहन सेवाओं में अब पूरी क्षमता के साथ यात्रा करने की सहूलियतें तो दे दी गई, लेकिन धार्मिक स्थल और बच्चों के पार्क को अब तक बंद रखा गया है।

सरकार ने अभी प्रदेश के सभी मंदिर-मस्जिद-गुरुद्वारे को बंद रखा है। जो भक्त हैं, वो मंदिर के बाहर से ही भगवान के दर्शन कर रहे हैं। दूसरी तरफ पार्कों का भी यही हाल है। पटना के सभी पार्क बंद हैं। पार्कों में सिर्फ सफाई कर्मी ही जाते हैं।

पटना के राजवंशी नगर स्थित बड़े हनुमान मंदिर में मंगलवार को कोरोना की वजह से भीड़ नहीं आ रही है। जो थोड़े श्रद्धालु मंदिर आ रहे हैं वो बाहर से ही फूल और प्रसाद भगवान को चढ़ा कर पूजा कर रहे हैं। फूल वाले से लेकर प्रसाद वाले तक नई गाइडलाइन का इंतजार कर हैं।

 

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed