December 22, 2024

पालीगंज में सीओ के हठ व उदासीन रवैये से छात्रों की भविष्य पर मंडरा रहा संकट

पटना। राजधानी पटना के पालीगंज के स्थानीय अंचलाधिकारी के हठ व उदासीन रवैये के कारण छात्रों का आय, आवासीय व जाती प्रमाण पत्र समय पर निर्गत नही होने से छात्रों के भविष्य पर संकट के बादल मंडराने लगी है। जानकारी के अनुसार राज्य व केंद्र सरकार की ओर से छात्रों की भविष्य संवारने को लेकर प्रशिक्षणों व नौकरियों से सम्बंधित बिभिन्न प्रकार के आवेदन निकाली जा रही है। अधिकांश आवेदनों को अप्लाई करने के लिए प्रखण्ड व अंचल कार्यालय से निर्गत होनेवाली आवासीय, आय व जाती प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ रही है। जिसको लेकर बहुत से छात्रों ने अपना जाती, आवासीय व आय प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए आवेदन कर चुके है। लेकिन उन्हें प्रमाण पत्र निर्गत कराने के लिए पालीगंज अंचल व प्रखण्ड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है। इसके तहत मंगलवार को पालीगंज आरटीपीएस काउंटर पर पहुंचे, रवि रंजन कुमार, अभिमन्यु कुमार, राममूर्ति शर्मा, सूरज कुमार, पूजा कुमारी व सुप्रिया कुमारी ने बताई की एक फरवरी को डीएलईडी का नोटिफिकेशन आया था। तथा दो फरवरी से आवेदन अप्लाई होना शुरू हो गया। जब हमसभी को जानकारी मिली तो आनन फानन में पहले जाती, आवासीय व आय प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए आवेदन किया। लेकिन आजतक हमसभी का प्रमाण पत्र निर्गत नही किया गया जबकि डीएलईडी का आवेदन अप्लाई करने का समय समाप्त होते जा रहा है। वही कुछ अविभावकों ने पालीगंज सीओ श्वेता कुमारी से मिलकर मदद मांगी। सीओ ने मंगलवार की रात ही प्रमाण पत्र निर्गत करने का आश्वासन दी लेकिन बुधवार की दोपहर दो बजे तक निर्गत नही की गई। जिसे देख अविभावकों व छात्रों का कहना है कि सीओ के हठ व उदासीन रवैये के कारण हमसभी का भविष्य संकट में है। सीओ आश्वासन देती है पर पर प्रमाण पत्र निर्गत नही करती है। जब सीओ को नियमानुसार निर्धारित तिथि पर ही प्रमाण पत्र निर्गत करना है तो आश्वासन क्यो देती है?  ज्ञात हो कि आठ दिनों पूर्व ही पालीगंज सीओ का तबादला हो चुकी है। वही चार दिनो पूर्व नए सीओ के रूप में श्वेता कुमारी ने योगदान ली है। पूर्व सीओ के तबादले के बाद से ही आवासीय, आय व जाती प्रमाण पत्र निर्गत करने में लापरवाही होने के कारण अविभावकों, छात्रों व ग्रामीणों के बीच मायूसी छाई हुई है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed