पटना के बेऊर जेल में आएंगे 45 कुख्यात अपराधी, दूसरे जिलों से किए जाएंगे शिफ्ट
पटना। राजधानी पटना के बेऊर जेल में बंद कई अपराधियों के नाम से शहर में क्राइम हो रहा है। रंगदारी मांगी जा रही है। इससे निजात पाने के लिए बेऊर में बंद कुख्यात कैदियों को दूसरों जिलों में शिफ्ट करने की तैयारी है। पुलिस और जेल प्रशासन की ओर से सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिए पटना जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है। अनुमति मिलते ही कार्रवाई की जाएगी। सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव धीमान ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पहली सूची में बेउर जेल में बंद 45 अपराधियों को चिन्हित किया गया है। जिन्हें दूसरे जिलों में शिफ्ट किया जाना है। हाल के दिनों में जेलों में बंद अपराधियों द्वारा रंगदारी मांगने की घटनाएं सामने आ रही है। उसके बाद उन्हें दूसरे जेलों में शिफ्ट करने की योजना बनाई गई है। इसके लिए जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। आनेवाले चुनाव और त्योहारों को भी ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है। दानापुर के रवि गोप, नौबतपुर के उज्जवल, कदमकुआं के रवि यादव, वैशाली के मुन्ना सिंह, रणविजय सिंह सहित अन्य को भागलपुर सहित अन्य जेलों में भेजा जाएगा। हाल के दिनों में पटना, दानापुर और फुलवारी से आधा दर्जन ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें जेल से बंद अपराधियों के नाम पर रंगदारी मांगी जा रही है। डराया-धमकाया जा रहा है। जिसे जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। अभी 41 अपराधियों को शिफ्ट किया जाएगा। इसके बाद दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी।