February 7, 2025

सीवान में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर

सीवान । जिले के सराय थाना क्षेत्र के रकिसाहा पोखर में गुरुवार की सुबह अपराधियों ने युवक को गोली मार दी। इसके बाद से क्षेत्र में दहशत फैल गई। घायल हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर हालत को देख डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार कुछ अपराधियों ने युवक को गोली मार घायल कर दिया। गोली की आवाज सुन  लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो युवक जमीन पर पड़ा था। लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे पटना रेफर कर दिया।

मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल युवक को किस कारण से गोली मारी गई है इस बात का पता लगाया जा रहा है।

You may have missed