February 8, 2025

बेगूसराय : बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

बेगूसराय । जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को दिनदहाड़े गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

घटना नगर थानाक्षेत्र के एमआरजेडी कॉलेज के सर्वोदय नगर में उस दौरान हुई जब युवक वहां खड़ा था। घायल युवक की पहचान गढाहारा के ठाकुरीचक निवासी अनिल राय के 27 वर्षीय पुत्र मुकेश के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मुकेश अपने ननिहाल आया हुआ था। वह एमआरजेडी स्कूल के पास खड़ा था तभी अपराधियों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिससे उसे गोली लग गई जिसके बाद वह बेहोश होकर गिर पड़ा। गोली की आवाज सुनकर लोग दौड़े जिसे देख अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए। आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

You may have missed