November 21, 2024

दानापुर में युवक की गोली मारकर हत्या, दूसरा युवक घायल

  • फुलवारी का युवक राहुल दानापुर ननिहाल में रहता था
  • दोस्तों के बीच आपसी विवाद में हुई मारपीट के बाद मार दी गोली

पटना, अजीत। पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के गोला रोड में मीरा रिसोर्ट के पास देर रात अपराधियों ने चार पहिया वाहन पर सवार युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग किया गया ,घटना बाइक सवार अपराधियों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया हैं । घटना की सूचना मिलते परिजनों में कोहराम मच गया है रो-रो कर बुरा हाल है। वही मृतक राहुल कुमार पिता विनोद राय आलमपुर फ़ुलवारी शरीफ का रहने वाला बताया जाता है,जहाँ माँ किं मौत के बाद अशोपुर गांव में नानी के घर रहता था ।वही इस गोलीकाण्ड में घायल मोहित सिंह पीएम सीएच में भर्ती हैं इस घटना में मृतक राहुल के एक दोस्त वाहन मालिक प्रिंस कुमार और पिता को पुलिस हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही हैं । मृतक राहुल के दोस्त कुणाल कुमार ने बताया कि बहुत अच्छा लड़का था कबि किसी झगड़ा लड़ाई नहीं करता था हमलोगों को सूचना मिला कि राहुल को गोली मार दिया गया है रात में घटना स्थल पहुँचे जहाँ डायल 112 ने घायल मोहित सिंह को पीएमसीएच ईलाज के लिये ले गया हैं और मृतक राहुल को दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया पोस्टमार्टम कराकर हमलोग को शव दिया गया हैं। वही मृतक के नाना सकीचंद राय ने कहा कि चार बजे सुना मिली कि राहुल को गोली लग गया है हमलोग सुबह पांच बजे दानापुर सरकारी अस्पताल पहुँचे तो देखे की पोस्टमार्टम से बाहर शव निकाला जा रहा हैं। फ़िलहाल इस मामले को लेकर पुलिस कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रही हैं । आलमपुर गांव के लोगों का कहना है कि मृतक राहुल की मां का देहांत हो जाने के बाद बचपन से अपने ननिहाल आशापुर में रहता था। आलमपुर फुलवारी निवासी विनोद राय पेंट का ठेका काम करते हैं उनका बड़ा बेटा राहुल दानापुर अपने ननिहाल आशापुर में रहता था। उसके दो छोटे भाई नीतीश और रोहित हैं जो अपनी मौसी के घर रहते है।रौनी सिंह के बुलावे पर राहुल प्रिंस के फॉर्चूनर पर मोहित के साथ गया था।परिवार के लोगों के अनुसार रौनी सिंह ने राहुल और मोहित को गोली मारी है। बताया जाता है कि 1 दिन पहले गुरुवार को बकाया पैसे के विवाद में दीपक कुमार ऊर्फ लुका का रोनी सिंह के साथ मारपीट हुआ था। रोनी सिंह इस बात से खफा था कि मारपीट के दौरान राहुल और मोहित ने उसे नहीं बचाया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed