पटना में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम

पटना। राजधानी के पटना सिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र के शेखा के रोज के नजदीक रविवार की देर रात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दिया। आनन-फानन में लोगों ने युवक को इलाज के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल कायम हो गया। घटना की सूचना पाकर खाजेकला थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटना की पुष्टि करते हुए पटना सिटी के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी 2 डॉ गौरव कुमार ने बताया कि मृतक युवक की पहचान सोनू कुमार 35 वर्ष के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि सोनू कुमार का भी आपराधिक इतिहास रहा है। रविवार की देर रात सोनू कुमार अपने घर के नजदीक बैठा था। इसी क्रम में चार की संख्या में अपराधी मौके पर पहुंचे और सोनू ताबड़तोड़ कई गोलियां चला दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से पैदल ही फरार हो गए। गोलीबारी की आवाज सुनने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल सोनू को इलाज के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछता शुरू कर दी है। घटना को लेकर पटना सिटी के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर गौरव कुमार ने बताया कि सोनू कुमार का भी पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला जा रहा है। घटनास्थल से पुलिस ने गोली के कई खोखे बरामद किए हैं।

You may have missed