सुपौल में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/06/firing.jpeg)
सुपौल । जिले के सदर थाना क्षेत्र के घुरण गांव में अपराधियों ने युवक को गोली मार दी है, इसके बाद घायल युवक मो. शमशाद की पहचान हुई। वहीं, घायल शमशाद की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए स्थानीय निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
परिजनों ने बताया कि देर शाम मो. शमशाद घर के पास स्थित चौक पर पान खाने गया था। उसी दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दी, गोली शमशाद के जांघ में लगी।
स्थानीय लोगों ने घायल शमशाद को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती किया। जहां वो इलाजरत है। इधर घटना के बाद परिजनों में दहशत है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच कर जांच में जुट गई है।
वहीं, सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र के ही वार्ड-23 में दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली चलाई लेकिन गोली किसी को नही लगी। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना सदर पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
पीड़ित रहमत अली ने बताया कि व्यक्ति ने उनपर गोली चलाई। लेकिन उन्हें गोली नही लगी। फिलहाल घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है।