बेगूसराय में अपराधियों ने की युवक की गोली मारकर हत्या
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/05/murder_1605328830.jpg)
बेगूसराय । जिले के बछवारा थाना क्षेत्र के सुरों ढाल टोल टैक्स के पास शनिवार की देर रात अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
छात्र की पहचान समस्तीपुर जिले के खजूरी घटहो के रहने वाले अर्जुन राय के बेटे अमित कुमार के रूप में हुई। अमित दलसिंहसराय से अपने घर खजूरी घटहो लौट रहा था इसी दौरान अपराधियों ने उसे सुरों ढाला टोल टैक्स के पास गोली मार दी।
परिजनों ने अनुसार जब अमित घर वापस नहीं लौटा तो उसके मोबाइल पर फोन किया गया तो पुलिस ने उसी फोन से जानकारी दी की अमित कुमार को गोली मारकर किसी अपराधी ने हत्या कर दिया। परिजनों यह भी बताया है कि अमित का किसी से दुश्मनी नहीं थी।
अपराधियों ने अमित की हत्या क्यों कि फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है। अमित चालक का काम करता था वो एक इंजीनियर का गाड़ी चलाता था और साथ ही साथ पढ़ाई भी करता था।
फिलहाल बछवारा थाने के पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगुसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।