रोहतास में पेट्रोल पंप के मैनेजर से अपराधियों ने 15 लाख लूटें, पुलिस ने वाहन जांच अभियान किया तेज
रोहतास। सासाराम के रोहतास में बुधवार को दिन दहाड़े पेट्रोल पंप के मैनेजर से 15 लाख की लूट हुई है। घटना करीब 10:25 बजे सुबह की है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करवंदिया स्थित पीएनबी बैंक के समीप लूट की यह वारदात हुई। बताया जा रहा है कि अपाची बाइक पर सवार चार की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर उपेंद्र सिंह से पैसा लूट लिया और मौके से फरार हो गए। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदशियों ने बताया कि पैसा लूटने के बाद अपराधी बाइक से डेहरी की ओर निकल गए।
वही जब मैनेजर के हल्ला करने के बाद लोग वहां जूटे। घटना की सूचना मैनेजर ने पेट्रोल पंप मालिक को दी है। करवंदिया पेट्रोल पंप के मालिक प्रमोद नारायण सिंह ने बताया कि मैनेजर पैसा जमा करने बैंक गया था। तभी पैसा लूटने की बात कही जा रही है। पैसा पौने पंद्रह लाख के करीब था। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। घटना के सूचना बाद से पुलिस भी जांच में जुटी है। जिले के सभी थाना की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस ने शहर से निकलने और प्रवेश करने वाली सड़कों पर वाहन जांच अभियान तेज कर दिया है।