पटना में छात्र पर अपराधियों ने की फायरिंग; बाल-बाल बची जान, वारदात सीसीटीवी मे कैद

पटना। राजधानी पटना में शुक्रवार की देर रात एक छात्र पर फायरिंग हुई थी। छात्र को पहले घर से बाहर बुलाया फिर वारदात को अंजाम दिया गया। गनीमत रही कि छात्र को बुलेट छूती हुई निकल गई। पीड़ित की पहचान विपिन भारद्वाज के रूप में हुई है। मामले की सूचना शास्त्री नगर थाने की पुलिस को दी गई। जिसके बाद बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। मामला शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी की है। पीड़ित छात्र मूल रूप से जहानाबाद का रहने वाला है। शिवपुरी में रहकर पढ़ाई करता है। बताया जाता है कि वह अपने घर से किसी के बुलाने पर बाहर निकला। जिसके बाद तीन की संख्या में आए बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। छात्र ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई। शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के डीएसपी साकेत कुमार ने बताया कि यह घटना आपसी विवाद में हुई है। छात्र विपिन के आवेदन पर शास्त्री नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
