December 27, 2024

पटना में चलती ट्रेन में अपराधियों ने की यात्रियों से लूटपाट, यूपी के युवक को मारी गोली

पटना। बिहार के दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर चलती ट्रेन में हथियारबंद अपराधियों ने यात्रियों से लूटपाट की। विरोध करने पर यूपी के एक युवक को गोली भी मार दी। वारदात सदिसोपुर स्टेशन के समीप शनिवार रात करीब एक बजे की लोकमान्य तिलक मुंबई जनता एक्सप्रेस की है। जख्मी युवक यूपी के वाराणसी जिले के मंडुआडीह थाना क्षेत्र के भूलनपुर गांव निवासी जय नाथ उपाध्याय के 40 वर्षीय पुत्र कृष्ण मोहन उपाध्याय हैं। वह पटना में एक कंपनी में काम करते हैं। जानकारी के मुताबिक चार-पांच की संख्या में अपराधियों द्वारा तीन राउंड फायरिंग करने की बात कही जा रही है। उसमें एक गोली उनके दाहिने हाथ लगी है, जबकि दूसरी गोली दायें सीने को छुते हुए निकल गई है। आरा सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। हालांकि परिजन उन्हें वाराणसी लेकर चले गए। लूटपाट और गोलीबारी के बाद बोगी में यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई और यात्री दहशत में आ गए। इधर, वारदात के बाद रेल पुलिस द्वारा अपराधियों की पहचान और धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। बिहटा और सदीसोपुर सहित अन्य इलाकों में छापेमारी की जा रही है। जख्मी युवक के चचेरे भाई ओम प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि दोनों पटना के एक कंपनी में जमीन सर्वे करने का काम करते है। शनिवार की रात दोनों पटना से गाड़ी संख्या (13201) लोकमान्य तिलक मुंबई जनता पंडित दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) जा रहे थे। उन लोगों का स्लीपर बोगी में 41 व 44 सीट नंबर था। दोनों अपने बर्थ पर सोए हुए थे। रात करीब एक बजे ट्रेन सदिसोपुर स्टेशन के समीप पहुंची, तभी बोगी में चार-पांच हथियार बंद अपराधी घुस गए और यात्रियों से बैग छीनने लगे। ओम प्रकाश ने बताया कि अपराधियों ने उनका भी बैग छीन लिया और भागने लगे। उन्होंने विरोध किया, तो अपराधियों द्वारा उनके चचेरे भाई कृष्ण मोहन उपाध्याय को दो गोली मार दी गई। उससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उसके बाद सभी अपराधी ट्रेन से उतर कर भाग निकले। ट्रेन आरा स्टेशन पहुंची, तो जीआरपी और आरपीएफ द्वारा उन्हें उतार गया और इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। इधर, रेल थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ पुलिस फोर्स पहुंची। जख्मी को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जख्मी का बयान ले लिया गया है। अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed