बेगूसराय में सीएसपी संचालक से अपराधियों ने दिनदहाड़े 3.74 लाख रुपये लूटे

बेगूसराय। बखरी में मंगलवार को सीएसपी संचालक से अपराधियों ने दिनदहाड़े 3 लाख 74 हजार रुपये लूट की वारदात को अंजाम दिया। शकरपुरा कालीस्थान चौक पर हुई लूट। सूचना पर पहुंची पुलिस उधर गई जिस ओर अपराधी भागे। पीड़ित सीएसपी संचालक अलौली थाना क्षेत्र के बुधौरा गांव का मितेश कुमार है।

बता दें कि सीएसपी संचालक मितेश ने बताया कि वह निजी फाइनेंस कंपनी का सीएसपी संचालक है। वह सुबह करीब आठ बजे बखरी के अलग अलग तीन फाइनेंस कंपनियों से करीब पौने चार लाख रुपये (3,74, 672 रुपये) लेकर घर जा रहे थे।

बाइक से लौटते समय बखरी-अलौली पथ के शकरपुरा के काली स्थान चौक से आगे भंवरा के निकट बाइक सवार बदमाशों ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। संतुलन बिगड़ने पर उन्हें बाइक रोकनी पड़ी। इस बीच बाइक रोककर तीनों ने हथियार दिखाकर रुपये का थैला छीन लिया और अलौली की ओर फरार हो गए।

तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष बासुकीनाथ झा दल बल के साथ पहुंचे। मितेश से घटना की जानकारी ली। इसके बाद अपराधियों के भागने की दिशा में छापेमारी की जा रही है।

You may have missed