December 23, 2024

PATNA : नौबतपुर में अपराधियों ने राहगीरों को लुटा; एक से स्कॉर्पियो और कई मोबाइल सहित नगद लुटे, घंटों बनाया बंधक

नौबतपुर, पटना। राजधानी पटना के नौबतपुर में नकाबपोश अपराधियों ने बुधवार की आधी रात को राहगीरों से जमकर लूटपाट की। इस क्रम में हथियारबंद अपराधियों ने खीरी मोर निरखपुर निवासी से उनके स्कॉर्पियो और कई मोबाइल सहित नगद रुपए लूट लिए। अपराधियों ने हथियार के बल पर सभी लोगों को घंटों बंधक बनाकर सड़क के किनारे बैठाए रखा। वही जिसके बाद भुक्तभोगी ने कई किलोमीटर पैदल चलकर थाना पहुंचे और आधी रात को इसकी शिकायत की। सबसे बड़ी बात तो यह है कि थाना में शिकायत करने के बाद रात्रि ड्यूटी में तैनात थाना के पदाधिकारी ने लुटेरों को पकड़ने के बजाय भुक्तभोगी को सुबह आवेदन देने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया। वही घटना के बारे में बताया जा रहा है कि खीरीमोर निरखपूरा गांव के निवासी अंबुज कुमार बुधवार की रात अपनी भांजी को छोड़ने स्कॉर्पियो से पटना जंक्शन गए थे। बताया जा रहा है कि अंबुज के साथ गांव के उनके चार दोस्त आशीष कुमार, गुड्डू कुमार एवं रणधीर कुमार गाड़ी में सवार थे। अपनी भांजी को स्टेशन छोड़ कर लौटने के क्रम में जैसे ही अंबुजकुमार अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से नौबतपुर थाना क्षेत्र के चितौरा गांव पार कर रहे थे। इसी क्रम में रात्रि लगभग 1:00 बजे कार से सवार आधा दर्जन अपराधियों ने ओवरटेक करके उनकी गाड़ी को रुकवा दिया। गाड़ी रुकते ही अपराधियों ने स्कॉर्पियो पर सवार सभी लोगों को हथियार के बल पर गाड़ी से बाहर निकलने की बात कही। अपराधियों ने सभी लोगों को सड़क के किनारे बैठाकर घंटों बंधक बनाए रखा। इसके बाद अपराधियों ने सभी के मोबाइल, नगद, सोने का लॉकेट और स्कॉर्पियो लूट कर फरार हो गए।

वही भुक्तभोगी अंबुज कुमार ने बताया कि जब उन्होंने इसकी सूचना नौबतपुर थाने को दी तो थाने पर तैनात एक दारोगा ने उन्हें सुबह आकर थाना पर आवेदन देने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया। अंबुज कुमार ने बताया कि अगर थाना पर तैनात पुलिस पदाधिकारी सूचना मिलते ही त्वरित इसकी कार्यवाही करते तो शायद सभी अपराधी पकड़ लिए जाते हैं लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई नहीं दिखाई। अंबुज कुमार ने बताया कि रात भर किसी तरह से थाना के बाहर बैठे रहे और सुबह अपने गांव पहुंच कर इसकी जानकारी लोगों को दी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed