February 7, 2025

सहरसा में आपसी रंजिश में अपराधियों ने युवक की गला काटकर की हत्या, जन्माष्टमी का मेला देख वापस लौट रहा था घर

सहरसा । जिले में अपराधियों ने युवक की गला रेतकर हत्या कर दी। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मरने वाला सोहा गांव के प्रेमजीत उर्फ पुटपुट सिंह है। प्रेमजीत जन्माष्टमी का मेला देखकर वापस लौट रहा था तभी घात लगाए बैठे अपराधियों ने उसको गला रेतकर मार डाला।

लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या की वजह आपसी रंजिश है। पुलिस के अनुसार, युवक की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है।

You may have missed