तेघड़ा में अपराधियों ने घर में घुसकर अधेड़ की गोली मारकर की हत्या, हथियार लहराते हो गए फरार
बेगूसराय। तेघड़ा में अपराधियों ने घर में घुसकर अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद फायरिंग करते हुए फरार हो गए। हत्या से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। मरने वाले की पहचान गौरा पंचायत के वार्ड नंबर सात के रहने वाले टुनटुन पासवान के रूप में हुई है। वहीं सूचना मिलते ही तेघड़ा पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
परिजनों ने बताया कि दर्जनों की संख्या में अपराधी घर में घुस गए और ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस दौरान एक अपराधी ने टुनटुन यादव को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर परिजन पहुंचे। लोगों को आता देख अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए।