February 5, 2025

पटना में एटीएम से फ्रॉड करने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार, यूट्यूब से सीखकर करते थे ठगी

पटना। एटीएम से फ्रॉड करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने बुद्धा कॉलोनी इलाके से दबोच लिया है। एक का नाम रवि कुमार, दूसरे का नाम पिंटू कुमार चौधरी और तीसरे का नाम मनीष कुमार है। तीनों छपरा जिला के रहने वाले हैं। तीनों अपराधी आज बुद्धा कॉलोनी थाना से सटे राहुल मसाला गली स्थिति सीबीआई के एटीएम में फ्रॉड करने वाले थे। इससे पहले पुलिस गिरफ्त में आ गए। तीनों राजधानी पटना के अलग-अलग एटीएम में लोगों को शिकार बना रहे थे। इन्होंने पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि विगत 1-2 महीने से इस काम में सक्रिय थे। डीएसपी विधि व्यवस्था कृष्ण मुरारी प्रसाद ने अपराधियों से लाइव डेमो भी लिया। इसमें अपराधियों ने बताया कि वो कैसे पट्टी एटीएम के अंदर फंसाकर कार्ड को फंसा लेते थे। रुपए की निकासी करते थे। डीएसपी ने इस दौरान बताया कि इन तीनों का अपराधिक इतिहास भी रहा है। अन्य मामले में भी ये लोग पूर्व में जेल जा चुके हैं। एटीएम फ्रॉड से संबंधित बुद्धा कॉलोनी थाने में बीते दिनों प्राथमिकी दर्ज हुई थी। पुलिस को लगातार इस तरह की घटना के बारे में शिकायत मिल रही थी। इस दौरान आज इन लोगों की ओर से बनाई जा रही एटीएम फ्रॉड के बारे में जानकारी मिली थी। इसके आधार पर कार्रवाई की गई। तीनों को गिरफ्तार कर के न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। अपराधियों के पास से अलग अलग लोगों के नाम से लगभग 12 एटीएम कार्ड, तीन मोबाइल, एक स्मार्ट वॉच, तीन काली पट्टी, 17 हजार रुपए कैश बरामद किए गए हैं। डीएसपी के मुताबिक अभी इनके अन्य साथियों और अन्य घटनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए छानबीन जारी है।

You may have missed