जमुई में आपसी विवाद में अपराधियों ने युवक को गोलियों से भूना
जमुई । अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के जमुई-नवादा मुख्य सड़क मार्ग पर चंद्रदीप थाना क्षेत्र के झंझरी मोड़ के पास आपसी विवाद में अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते फरार हो गए।
मृतक की पहचान झंझरी गांव के ओमप्रकाश यादव के रूप में हुई है। मृतक के भाई ने बताया कि ओमप्रकाश नवादा में रहकर पढ़ाई कर रहा था। बीते कुछ दिन पहले उसका कुछ लोगों से मामूली विवाद हुआ था। उसी विवाद में उसकी गोली मारकर हत्या की गई है।
मामले की जानकारी मिलते पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, युवक को अपराधियों ने पेट और सिर में आठ से ज्यादा गोली मारी है। फिलहाल इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल ह। परिजनों में हड़कंप मच गया।