मुंगेर : रंगदारी नही देने पर अपराधियों ने की दवा दुकानदारों पर फायरिंग, मची अफरा-तफरी, जांच में जुटी पुलिस
मुंगेर। बिहार के मुंगेर जिलें में सदर अस्पताल रोड में अस्पताल के समीप बीती देर रात उस समय अफरा तफरी मच गई। जब अपराधियों ने जान मारने की नियत से मेडिसिन दुकानदारों पर रंगदारी नही देने को लेकर गोली चला दी। वहीं इस गोलीबारी में दुकान के अंदर घुस दरवाजा बंद कर बाल बाल बचे दुकानदार। वहीं अपराधियों के द्वारा काफी देर तक दुकान के बाहर हंगामा करते रहे और जाते जाते पुनः गोली फायर कर के सभी अपराधी भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस के द्वारा खोखा भी बरामद किया है। वही मेडिसिन विक्रेता ब्रजेश कुमार ने बताया की बीती देर रात खाना खाने के बाद आस पास के सभी दुकानदारों के साथ दुकान के बाहर बैठे हुए थे।
तभी रौशन पासवान और गुड्डू कुमार अपने अन्य तीन साथियों के साथ आ सभी दुकानदारों को गालियां देते हुए 4 लाख की रंगदारी की मांग की जिसपर दुकानदारों देने में अपनी असमर्था जाहिर की। जिसके बाद अपराधियों आक्रोशित हो गए वही दुकानदारों को निशाना बना गोलीबारी कर दी। जिसके बाद सभी दुकानदार जान बचाने को ले अपने दुकानों में घुस अंदर बंद हो गए। अपराधियों के जाने के बाद कोतवाली थाना को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पुलिस ने तीन खोखा भी बरामद किया है। घटना के बाद अस्पताल रोड के दुकानदारों में काफी खौफ का माहौल बन गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।