बिहार में अपराधी बेखौफ : दिनदहाड़े सड़क लुटेरों ने SDO को मारी गोली, इलाज जारी
जहानाबाद। बड़ी खबर बिहार के जहानाबाद जिलें से सामने आ रही है। जहां, जहानाबाद शहर से गया जाने वाली सड़क पर नौरू के पास सड़क लुटेरों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी। मिली जानकारी अनुसार, जख्मी शख्स को सड़क पर बाइक से जा रहे अमित कुमार की मदद से जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया गया है। दरअसल, मखदुमपुर थाना क्षेत्र के पलया गांव के रहने वाले सुबोध कुमार अरवल जिले में भूमि विभाग में SDO के पद पर तैनात हैं। वही हर दिन सुबोध अपने गांव से अरवल ड्यूटी पर जाते हैं और शाम में लौटते हैं। बता दें कि, आज सड़क पर लुटेरों नौरु के पास उनको रोक कर उनके साथ लूटपाट की कोशिश की। वहीं, लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने सुबोध को गोली मार दी। वही खून से लतपत सुबोध कुमार सड़क पर खड़ा होकर मदद की इंतजार में थे, तभी वहां से बाइक से गुजर रहे अमित कुमार की नजर पड़ी। अमित ने घायल सुबोध कुमार को जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया। वहीं, डॉक्टरों की देखरेख में SDO सुबोध कुमार का इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।