आरा में अपराधियों ने आभूषण व्यवसायी को बनाया बंधक, साढ़े छह लाख के जेवर लूटे
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/06/loot-2.jpg)
आरा । आरा में बेखौफ अपराधियों ने सोमवार को सरेशाम आभूषण व्यवसायी को बंधक बना करीब साढ़े छह लाख के जेवर लूट लिए। जेवर व्यवसायी को दुकान में बंधक बना लूट की इस घटना को अंजाम दिया गया। दुकान का शटर गिरा कर व्यवसायी व मौजूद ग्राहकों को गन प्वाइंट पर लेकर गहने लूटने के बाद मुंह बांधे बदमाश आराम से चलते बने। लूट की यह वारदात शहर के पॉश इलाके माने जाने वाले सर्किट हाउस के समीप स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स में शाम करीब साढ़े चार बजे हुई। लुटेरों की संख्या करीब आधा दर्जन बताई जा रही है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बाइक पर सवार होकर अलग-अलग दिशा में भाग निकले। व्यवसायी पवन कुमार की ओर से शोर मचाने पर लोगों को लूट की जानकारी हुई। दिनदहाड़े लूट की इस वारदात से शहर में सनसनी मच गयी। पुलिस महकमे में भी खलबली मच गई। लूट की सूचना मिलने पर नवादा थानाध्यक्ष संजीव कुमार और चीता टीम पहुंच गयी।
एसडीपीओ पंकज कुमार रावत भी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की गई। आभूषण दुकान की सीसीटीवी कैमरे खराब होने से पुलिस को परेशानी हुई। बाद में अगल-बगल की सीसीटीवी से अपराधियों की पहचान करने का प्रयास किया गया। पुलिस तलाश में जुट गयी है। एसपी राकेश कुमार के निर्देश पर टीम बना कर लुटेरों के भागने की दिशा में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है।
रमगढ़िया निवासी आभूषण व्यवसायी पवन कुमार की पकड़ी स्थित सर्किट हाउस के पास दुकान है। रोज की तरह सोमवार को वह अपनी दुकान पर बैठे थे। कुछ ग्राहक भी खरीदारी के लिये दुकान में आये थे। शाम करीब साढ़े चार बजे तीन लोग ग्राहक बन कर दुकान में आये। अंदर आते ही मुंह बांधे तीनों बदमाशों ने शटर गिरा दिया और दुकान में मौजूद सभी को हथियार का भय दिखाकर बंधक बना लिया।
इसके बाद करीब साढ़े छह लाख के गहने लूट कर चलते बने। जाते समय भी बदमाशों ने दुकान का शटर बाहर से गिरा दिया। अपराधियों के जाने के बाद व्यवसायी किसी तरह बाहर निकले और पुलिस को सूचना दी। इधर, एसपी के निर्देश पर नवादा थाने की पुलिस के साथ चीता और डीआईयू की टीम भी पहुंच गयी। सदर एसडीपीओ भी पहुंच गये और धरपकड़ को लेकर ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।
एसपी राकेश कुमार दूबे ने कहा अपराधियों की पहचान कर धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। इस बाबत सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम छापेमारी कर रही है। सभी वव्यवसायियों को कम से कम सीसीटीवी दुरुस्त रखना चाहिये ताकि किसी घटना के बाद अपराधियों की पहचान और मामले की सही तहकीकात की जा सके।