मीठापुर में होटलकर्मी को गोली मारने वाले बदमाश की सीसीटीवी से हुई पहचान, लगातार छापेमारी कर रही पुलिस
पटना। जक्कनपुर थाना के मीठापुर पुरानी बस स्टैंड के पास एक निजी होटलकर्मी को सोमवार की देर रात बदमाशों ने गोली मार दी। होटल कर्मी सचिन कुमार(18) मूल रूप से जहानाबाद का रहने वाला है। इस घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाला। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि घटना में 3 से 4 लोग शामिल हैं बाकी 7 से 8 लोग और वहां मौजूद हैं। पुलिस ने इस आधार पर कुछ लोगों को चिन्हित किया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मंगलवार देर रात 3 जगहों पर छापेमारी की। पुलिस ने इस मामले में पोस्टल पार्क से एक व्यक्ति को पकड़ा है। पुलिस का मानना है कि सीसीटीवी में गोली मारने वाले शख्स के बगल में खड़े युवक के साथ अक्सर पकड़ा गया शख्स उस इलाके में देखा जाता रहा है। दोनों आपराधिक छवि के हैं। बगल के घर में रहने वाले एक छात्र मोहित ने बताया कि मैं अपने कमरे में टहल रहा था। तभी शोर होने लगा। खिड़की से देखा तो 2 लोग सचिन से पैसों को लेकर बहस कर रहे हैं। फिर ये लोग चले गए। फिर वापस आए। मैने खिड़की से देखा तो 11 से 12 की संख्या में लोग सीडीए होटल में गाली गलौज करते होटल में घुसे और मार पीट करते हुए फायरिंग की और सब निकल गए। मोहित ने बताया कि उनमें से दो तीन लोग अक्सर होटल में आते थे। ये लोग इस होटल में कस्टमर को भेजते थे। और इसके बदले में होटल से इनको कमीशन मिलता था। घटना के कुछ देर पहले ही कमीशन के पैसों को लेकर विवाद हुआ था। बदमाशों ने देख लेने की धमकी दी थी और वहां से चले गए। कुछ देर बाद वहां 11 से 12 की संख्या में फिर आए। 2 लोग होटल के अंदर आए और सचिन को बुला कर ले गए। फिर बाहर से भागता हुआ सचिन होटल में घुस गया। पीछे से ये लोग आए और गोली मार कर चले गए। जक्कनपुर के एडिशनल थाना प्रभारी अजीत कुमार टिंकू ने बताया कि घायल सचिन को पीएमसीएच भर्ती कराया है। डॉक्टरों के मुताबिक सचिन की हालत खतरे से बाहर है। इसके बाद पुलिस घटना और घटना में शामिल अपराधियों की पहचान करने में जुट गई। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया। इसके कुछ लोगों की तस्वीर सामने आई। इस तस्वीरों को आसपास के लोगों को दिखाया गया। पूछताछ के बाद कुछ लोगों को चिन्हित किया गया। मंगलवार की देर रात इनकी गिरफ्तारी के लिए 3 जगहों पर छापेमारी की गई।