February 8, 2025

पश्चिम चंपारण : कई मामलों में वांछित अपराधी वीरेंद्र यादव दबोचा गया, देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद

पश्चिम चंपारण । जिले के नौतन पुलिस ने कई मामलों में वांछित अपराधी वीरेंद्र यादव उर्फ गिरी को एक देशी कट्टा व दो जिन्दा कारतूस के साथ मडुआहा पुल से गिरफ्तार किया है। अपराधी विरेंद्र यादव उर्फ गिरी मडुआहा गांव का है।

थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दियारा क्षेत्र का शराब माफिया व कई मामलों का वांछित अपराधी वीरेंद्र यादव उर्फ गिरी अपने गांव मडुआहा आने वाला है ।

एक टीम गठित कर मडुआहा पुल के पास पहुंची और घेराबंदी कर विरेंद्र यादव उर्फ गिरी को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान पकड़े गए अपराधी के पास से एक देशी कट्टा व दो कारतूस मिला है। पुलिस पुछताछ के बाद उक्त अपराधी को न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया है।

You may have missed