आरा में लेनदेन के विवाद में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती
आरा। जिले के नवादा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास करमन टोला में गुरुवार की सुबह लेनदेन के विवाद में हथियारबंद अपराधियों ने युवक को गोली मार दी।
युवक को गोली बाएं पैर के जांघ में पिछले हिस्से में लगी है, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद उसे सदर अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
घायल युवक मूल रूप से कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा ओपी के बीरमपुर गांव के स्व.उदय शंकर प्रसाद का बेटा कामता प्रसाद (35) है। वह वर्तमान में कई वर्षों से बस स्टैंड के पीछे करमन टोला मुहल्ले में किराए के मकान पर रहता है।
वहीं, घायल युवक ने बताया कि उसने तीन वर्ष पहले मकान खरीदने के लिए 21 लाख रुपये दिए थे। अपराधियों ने वह मकान किसी और को बेच दिया, जिसके बाद युवक अपना पैसा मांगने लगा जिसपर अपराधी बराबर टाल-मटोल करते थे।
इसी दौरान आरोपी ने इसी महीने की 20 तारीख को पैसा देने को कहा था। गुरुवार की सुबह जब युवक साइकिल बनाने के लिए बस स्टैंड गया हुआ था। तभी बदमाश उसका पीछा करने लगा। साइकिल बनवा कर वापस लौटने के दौरान घर के दरवाजे पर पहुंचते ही अपराधी ने उसे पीछे से गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया।
उधर, घटना की सूचना मिलते ही नवादा थानाध्यक्ष संजीव कुमार अपने दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और घायल युवक से घटना की पूरी जानकारी ली। इसके बाद पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।