पटना में आपसी विवाद में अपराधी ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर
पटना। राजधानी पटना में शनिवार सुबह जिले के मसौढ़ी अनुमंडल में आपसी विवाद में फायरिंग हुई। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस विवाद में एक बदमाश ने युवक को गोली मार दी जिसके बाद उसे गंभीर हालत में पटना के पीएमसीएच मे रेफर किया गया है। पीएमसीएच में युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। युवक के आंख के नीचे गोली लगी है। घटना मसौढ़ी के मणीचक मोहल्ला की बतायी जा रही है। युवक की पहचान मसौढ़ी के मणीचक मोहल्ला निवासी निर्मल यादव के पुत्र विशाल यादव के रूप में हुई। विशाल यादव कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर बाहर आया था। मिली जानकारी के अनुसार विशाल का किसी अन्य ग्रुप से वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। वर्चस्व की लड़ाई में पूरी घटना को अंजाम दिया गया है। पूरे मामले में मसौढ़ी थानाध्यक्ष विजय कुमार यदुवेंदु घटनास्थल पर पहुंचकर जांच प्रताल की। परिजनों के बयान के आधार पर शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है इस मामले में गंभीरता से जांच कर कार्रवाई करेगी। फिलहाल पटना पीएमसीएच में युवक का इलाज चल रहा है। घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर हाल खराब है। वही इस मामले में मसौढ़ी थानाध्यक्ष पूरा मामला आपसी वर्चस्व का प्रतीत होता है। घटना की जानकारी पाते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच गोली लगे युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया है। उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।