आरा में मूंगफली बेचने वाले को मारी गोली, हथियारबंद अपराधियों ने छिनतई का विरोध करने पर दिया वारदात को अंजाम

आरा । जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बभंगावां पुल एवं जगवालिय छलका के बीच रविवार की रात हथियारों से लैस अपराधियों ने छिनतई का विरोध करने पर मूंगफली बेचने वाले को गोली मार दी।

युवक को बाएं पैर में जांघ पर गोली लगी है। इसके बाद उसे आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल युवक उत्तरप्रदेश के संबल जिले के बनियाखेर थाना क्षेत्र के बैरीखेड़ा गांव के श्रवण सागर का बेटा सोनू सागर है।
वह कुछ महीनों से नवादा थाना क्षेत्र के श्रीटोला मुहल्ले में किराये का मकान लेकर रहता है व निजी बस स्टैंड में ही मूंगफली बेचता है। घायल युवक ने बताया कि उसी के गांव रहने वाला उसका दोस्त अशोक कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैया गांव में किराये का मकान लेकर रहता है व सरैया बाजार पर मूंगफली बेचता है। रविवार की शाम वह ऑटो से उसके पास पैसा लेने गया था।
जब वह पैसा लेकर वापस पैदल आरा लौट रहा था। इसी बीच बभंगामा पुल एवं जगवालिय छलका के बीच कुछ हथियारबंद अपराधियों ने धमकाया और उससे पैसा व मोबाइल छीनने लगा।
जब उसने उनका विरोध किया तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी। जिससे वह घायल हो गया। बाद में उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। वहीं आशुतोष कुमार ने बताया कि घायल युवक को गोली बाएं पैर के जांघ पर लगी है, जो आर पार हो गई है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष अनिल कुमार अपने दलबल के साथ आरा सदर अस्पताल पहुंचे व घायल युवक से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।