वैशाली में घर में चोरी करने के इरादे से घुसे बदमाश ने महिला के साथ किया रेप, छापेमारी जारी
वैशाली। बिहार के वैशाली जिले के हरिलोचनपुर थाना क्षेत्र में देर रात एक घर में चोरी की घटना को अंजाम देने पहुंचे चोर ने घर में कुछ नहीं मिलने पर एक महिला के साथ रेप कि घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद सभी वहां से फरार हो गया है। घटना के बाद पीड़िता के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। वहीं घटना की सूचना पर महुआ एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और स्थानीय थाना को मामले की जांच का आदेश दिया और पीड़िता को मेडिकल के सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पर मेडिकल जांच के बाद पुलिस अज्ञात चोर की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि घटना के समय पीड़िता के घर में कोई नहीं था। तभी चोर ने महिला को अकेला पाकर वारदात को अंजाम दिया फिर मौके से फरार हो गए। बताया गया के समय चोर ने महिला के हाथ-पैर भी बांध दिया था। वैशाली पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि हरलोचपुर थाने में एक रेप का मामला आया है। महिला ने पुलिस से शिकायत की है कि एक व्यक्ति ने उसके घर में घुसकर उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया है। मौके पर महुआ एसडीपीओ और एफएलसी की टीम को भेजा गया है। महिला ने आरोप लगाया गया है कि चोरी करने की नीयत से घर में घुसा था और घर में कुछ नहीं मिलने पर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है। महिला ने एक व्यक्ति का ही बात बताई जा रहा है। मामले पुलिस कार्रवाई कर रही है। पीड़िता के रिश्तेदार ने बताया कि महिला घर में अकेली थी। उसके पति मुजफ्फरपुर में डॉक्टर से दिखाने गए थे। उसका बड़ा बड़ा बेटा अपने बहन के घर गया था और छोटा बेटा अपने ननिहाल में गया था। तभी चोर उसे घर में अकेला पाकर घटना को अंजाम दिया।