सीवान : आपसी विवाद में हथियारबंद अपराधियों ने की युवक की गोली मारकर हत्या
सीवान। सीवान में अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। आपसी विवाद में अपराधियों ने फायरिंग की और इस दौरान युवक की मौत हो गई। घटना हुसैनगंज के शंकरपुर की है। जहां हथियारबंद अपराधियों ने हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया।
इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है । वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व पूरे मामले की छानबीन शुरू की।