November 9, 2024

सहरसा में पुल निर्माण कार्य में लगे अररिया के मजदूर की गोली मारकर हत्या, रंगदारी वसूलने को लेकर ली जान

सहरसा । कोसी तटबंध के अंदर कनरिया ओपी क्षेत्र के सुखासनी गांव के पास पुल निर्माण कार्य में लगे अररिया के मजदूर की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मजदूर 42 वर्षीय मो. जुम्मन अररिया जिले के राजोखर थाना के हयातपुर गांव का रहने वाला था। दियारा क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों के गिरोह ने रंगदारी वसूली को लेकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।

सुखासनी गांव से पश्चिम जमुनमा बहियार में अपराधियों ने इस घटना को रात 1 बजे अंजाम दिया। पुल निर्माण कार्य के संवेदक मधेपुरा के गोविंद ने खुलासा किया कि अपराधियों ने पहले ही मेरे मुंशी से पांच प्रतिशत कमीशन मांगा था। विरोध करने पर मजदूर की पिटाई की थी। इसकी लिखित सूचना मुंशी ने कनरिया ओपी में दी थी, लेकिन वहां की पुलिस ने सबकुछ जानते हुए भी रंगदारी मांगने वाले सुखासनी और आसपास के गांव के अपराधियों पर कोई कार्रवाई नहीं की। फिर विभाग के कार्यपालक अभियंता ने डीएम को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की। डीएम ने एसपी को पत्र लिखकर कार्रवाई का निर्देश दिया। फिर भी रंगदारी के लिए दहशत फैलाने के उद्देश्य से साइट पर तैनात मजदूर जुम्मन की गोली मार कर हत्या कर दी गई।

मृतक मजदूर के साथी परवेज ने बताया कि अपराधी साइट के मुंशी की खोज कर रहा था। सही पता नहीं देने पर मजदूर जुम्मन को निर्माण स्थल से कुछ दूर आगे ले जाकर सीने में दो गोली मार दी। मूसलाधार बारिश व तेज हवा के कारण कनरिया ओपी पुलिस घटनास्थल पर शुक्रवार की सुबह में पहुंची। घटना स्थल से छह जिंदा कारतूस और दो खाली कारतूस बरामद किए गए हैं।

 

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed