February 8, 2025

फतुहा में बाइक सवार अपराधियों ने कार को ओवरटेक कर बुजुर्ग व चालक को मारी गोली, रिटायर्ड बैंक कर्मी की मौत

फतुहा। फतुहा फोरलेन पर भिखुआ गांव के पास बाइक सवार अपराधियों ने कार को ओवरटेक करने के बाद बुजुर्ग व कार चालक को गोली मार दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

मृतक कार सवार एक अवकाश प्राप्त बैंक कर्मी बिहारशरीफ निवासी शैलेंद्र कुमार थे।  गोली से घायल चालक का पीएमसीएच में इलाज हो रहा है। शैलेंद्र कार से बिहारशरीफ से पटना आ रहा था। चालक के बयान के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।

बताया जाता है कि मृतक शैलेंद्र कुमार नालंदा बिहार शरीफ का रिटायर्ड बैंक कर्मचारी था। शनिवार की सुबह वह बिहारशरीफ से पटना भगवतनगर जा रहे थे।

फतुहा के भिखुआ मोड़ पर एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने कार को ओवर टेक कर चालक व पीछे बैठे बैंककर्मी शैलेंद्र कुमार को गोली मार दी जिससे बैंक कर्मी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर जांच में पहुंचे ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अपराधी पीछा कर रहे रहे थे, घटना के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।

You may have missed