February 8, 2025

समस्तीपुर में घर के दरवाजे पर अपराधियों ने किशोर को मारी गोली, इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती

समस्तीपुर । जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर निजामत वार्ड 11 में गोली लगने से एक किशोर जख्मी हो गया। घायल किशोर को लोगों ने इलाज के लिए आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया। किशोर की पहचान मनोज कुमार का 14 वर्षीय पुत्र निशांत कुमार के रूप में हुई है। परिजनों का कहना है कि निशांत कुमार घर के दरवाजे पर खड़ा था तभी बाइक सवार अपराधी ने उसे गोली मार दी और फरार हो गया। गोली की आवाज सुनकर घरवालों के बीच हड़कंप मच गया।

घटना की सूचना पर मुफस्सिल थाना मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने मामला को संदिग्ध मान रही है। पुलिस का कहना है कि सुबह से बारिश हो रही है। ऐसे में किशोर गेट घर के बाहर खड़े होकर क्या कर रहा था? पुलिस के मुताबिक आपसी विवाद या पैसे का लेनदेन हो सकता है। बहरहाल परिजन के बयान के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

You may have missed