मुजफ्फरपुर में फोरलेन बाईपास के निर्माण स्थल पर पहुंचे बदमाश, फायरिंग कर काम रूकवाया
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/05/The-Zen-of-Pistol-Shooting-Marketing-Search.jpg)
मुजफ्फरपुर । जिले में फोरलेन बाइपास निर्माण स्थल पर बुधवार को बाइक से आधा दर्जन बदमाश पहुंचे। उन्होंने आधुनिक हथियारों से हवा में फायरिंग और काम को बंद करवा दिया। यह घटना तुर्की ओपी क्षेत्र में मधौल के निकट सुबह साढ़े दस बजे घटित हुई। इससे इलाके में दहशत का माहौल है। गनीमत यह रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
बताया जा रहा है कि बदमाश निर्माण कंपनी के अधिकारियों को ढूंढ़ रहे थे। वे बॉस से बात करने के बाद ही काम शुरू करने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस को जब घटना की सूचना मिली तो उच्च अधिकारियों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची। मामले में एफआईआर दर्ज करने की तैयारी चल रही है।