पटना में शातिर अपराधी को आरपीएफ में पकड़ा, स्टेशन से वायर काटकर बेचने का करता था काम
पटना। रेलवे ट्रैक के सहारे जा रही सिग्नल की लाइन के वायर को काटकर एक निर्माणाधीन मकान में छिपाए तार के साथ एक शातिर को आरपीएफ ने दबोच लिया। साथ ही इसकी निशानदेही पर चोरी की सामान की खरीद करने वाला बर्तन दुकानदार को भी गिरफ्तार किया गया है। आरपीएफ ने दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज कर करवाई की है। हालांकि इससे ट्रेनों का संचालन प्रभावित नहीं हुआ है। फतुहा स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची आरपीएफ पोस्ट प्रभारी विनोद विश्वकर्मा के साथ अन्य रेल पुलिस मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंच कर देखा कि सिग्नल विभाग के कर्मी वहां मौजूद थे। उनके साथ मिलकर घटनास्थल का मुआयना किया तो देखा की दनियावां और फतुहा के बीच में 01/ 19-21 के बीच जंपर वायर किसी के द्वारा काट कर ले जाया गया है। घटनास्थल के आसपास खोजबीन किया गया। लेकिन कटा हुआ जंपर वायर नहीं मिला। वही सिग्नल विभाग के द्वारा दूसरा नया केवल जोड़कर ठीक किया गया। रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा खोजबीन जारी रही। घटनास्थल के रेल लाइन से पूर्व 100 मीटर की दूरी पर निर्माणाधीन एक मकान के छत पर तार काटने वाला व्यक्ति तार को छील रहा था। सूचना पर पहुंची रेल पुलिस कर्मी ने उस मकान के चारो ओर घेर लिया और अंदर जाकर उक्त व्यक्ति को हेक्सा ब्लेड की सहायता से तार छिलते हुए दबोच लिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर विनोद कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि पकड़ाए युवक नालंदा जिला के कराई परशुराय थाना क्षेत्र के क्षेत्र छीतर बिगहा गांव निवासी अभिमन्यु प्रसाद के 16 वर्षीय पुत्र आदित्य राज है। आगे उन्होंने कहा कि सिग्नल या किसी कारण से ट्रेनों के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा। बरामद सामान की कीमत 1800 रुपए आई गई है। गिरफ्तार युवक ने पुलिस को बताया कि इससे पूर्व भी मैंने रेलवे लाइन पर लगे तार को काटकर चंदन कुमार के बर्तन दुकान में बेचा हूं और कहा कि अगर अभी उसके दुकान पर जाकर देखा जाय तो पहले बेचे गए सामान उसके दुकान से मिल सकता है।