पटना अपराधी बेलगाम : दिनदहाड़े बदमाशों ने युवक को मारी गोली, अस्पताल में चल रहा है इलाज
पटना। बिहार में बदमाशों का मनोबल 7वें आसमान पर है। बेखौफ बदमाश एक के बाद एक अपराध की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। वही इस बार बेखौफ बदमाशों ने पटना सिटी में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। वही यह पूरा मामला खाजेकलां थाना क्षेत्र के लोहा पुल के पास बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। गोली लगने से जख्मी युवक सड़क पर गिर गया जिसे आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से PMCH ले जाया गया है। वही, बैंगन को गोली मारने के बाद सभी अपराधी हथियार लहराते मौके से फरार हो गये। वही इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वही जख्मी युवक की पहचान सोनी उर्फ बैंगन के रूप में है। वही बैंगन को गोली किसने और क्यों मारी इसका पता लगाने में पुलिस जुटी है।