बिहार के कुख्यात इनामी अपराधी रक्सौल बॉर्डर से गिरफ्तार, एसटीएफ की टीम ने दबोचा
पटना। बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर लगातार पुलिस मुख्यालय के द्वारा कई निर्देश दिए जा रहे हैं। बढ़ते अपराध को देखते हुए पिछले दिनों पुलिस मुख्यालय के द्वारा बिहार के कई कुख्यात अपराधी और नक्सलियों पर इनाम की घोषणा की गई थी। उसी कड़ी में बिहार एसटीएफ और मुजफ्फरपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन लाख के इनामी कुख्यात अपराधी राकेश कुमार उर्फ चुन्नू कुमार को नेपाल के रक्सौल बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया है। बिहार में अपराध नियंत्रण के लिए लगातार पुलिस मुख्यालय के द्वारा कई हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। पिछले दिनों कुख्यात और वांछित अपराधी और नक्सलियों पर 25 हजार से लेकर 5 लाख तक के इनाम की घोषणा की गई थी। उसी कड़ी में 3 लाख का इनामी कुख्यात वांछित अपराधी राकेश कुमार उर्फ चुन्नू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इसका काफी लंबा आपराधिक इतिहास रहा है, इसके खिलाफ मुजफ्फरपुर जिले के विभिन्न थानों में लूट, डकैती, अपहरण, रंगदारी, आर्म्स एक्ट सहित कुल 32 कांड दर्ज हैं। कुख्यात अपराधी राकेश कुमार उर्फ चुन्नू ठाकुर मूल रूप से काजी मोहम्मदपुर जिला मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। इसने कई सालों से अपराध की दुनिया में अपना वर्चस्व बनाए रखा है, इसकी गिरफ्तारी के बाद, जब घर में छापेमारी की गई तो इसके घर से एक पिस्टल, चार कारतूस, सोने का चैन, मोबाइल, टैब, 9500 नेपाली नोट, भारतीय 10 हजार नगद और कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए हैं।