बेगूसराय में अपराध बेलगाम : घर से बुला गोली मार युवक की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय में बदमाशों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया है। जहां, बदमाशों ने घर से बुलाकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दिया। वही इस हत्या के बाद इलाके में दहशत फ़ैल गई है। वहीं मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। वही यह पूरी घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के छारापट्टी गांव की है। मृतक युवक की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के छारापट्टी गांव के रहने वाले कपिल देव यादव का पुत्र शिवम कुमार के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार, गांव के ही रहने वाले भोला यादव के द्वारा पिछले 3 दिन पहले घर से बुलाकर ले जाया गया। फिर वह घर वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन किया। लेकिन कोई अता-पता नहीं चल सका। वही रविवार की देर शाम पता चला कि शिवम कुमार को गोली मारकर हत्या कर दिया गया। आनन-फानन में परिजन जब उस जगह पहुंचे तो शिवम को मरा पड़ा देखा। परिजनों का कहना है कि गांव के ही भोला यादव अपराधी छवि का व्यक्ति है। उसके डर से कोई व्यक्ति कुछ नहीं बोलता है। उन्होंने आगे बताया कि शिवम सीधा-साधा युवक था। इसके बावजूद उसे ले जाकर निर्मम तरीके से गोली मारकर हत्या कर दी। वही इस घटना की सूचना साहेबपुर कमाल थाना पुलिस को दी गयी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। फिलहाल इस घटना के बाद साहेबपुर कमाल थाने के पुलिस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।