September 21, 2024

दहेज में नहीं मिली कार तो विवाहिता की गला दबाकर हत्या

बेउर के सिपारा मटखान में हुई वारदात

हत्यारा पति और सास अरेस्ट

फुलवारी शरीफ। दहेज लोभी शिक्षक पति अपने घरवालों के साथ मिलकर दहेज में कार और पांच लाख की डिमांड पूरा नही होता देख 28 वर्षीया पत्नी वर्षा उर्फ नीलू देवी की गला दबाकर हत्या कर दी और मामले को आत्महत्या का रूप देने की पूरी कोशिश कर डाली गयी। नीलू की हत्या से पहले ससुराल में पति, सास, दो ननदों, ननदोई समेत अन्य ने मिलकर जमकर पिटाई भी की थी। नीलू देवी ने अपनी हत्या से पहले अपने मायके रामकृष्ण नगर के ब्रह्मपुर में कॉल कर जान बचाने की गुहार भी लगाई थी, जब तब मायके वाले उसकी मदद कर पाते हत्या कर दी गयी। सूचना मिलते ही घटनास्थल सिपारा मटखान पहुंचे बेउर थाना पुलिस ने लाश को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतका के पति औऱ सास को गिरफ्तार कर लिया है।

दिल्ली से पटना पहुंचे भाई को बहन के सुसाइड कर लेने की जानकारी मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। बहन के ससुराल पहुंचने पर नीलू के शव देख पता चला कि उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गईं है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। दो भाइयों जितेंद्र और धर्मेंद्र की छोटी लाडली बहना नीलू देवी की हत्या के बाद परिवार में चीत्कार मचा है। उसकी माँ शिला देवी नीलू के दो बच्चों 6 साल के बेटे शौर्य और 3 साल की बेटी श्री को गले से लिपटाये दहाड़ मारने लगी। दोनों भाइयों और अन्य परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा। हत्त्यारे पति शिक्षक शशि भूषण परसा बाजार के भभौल सरकारी स्कूल में पढ़ाता है। मृतका वर्षा उर्फ नीलू के भाई जितेंद्र ने बताया कि वह दिल्ली में था तो बहन की ससुराल में पिटाई की जानकारी मिली तो वहीं से बहनोई को कई कॉल किये लेकिन बात नहीं किया। फिर पटना के लिए चल पड़ा। दिसम्बर 2017 में उसकी बहन वर्षा उर्फ नीलू की शादी सिपारा के मटखान निवासी शिक्षक शशिभूषण से हुयी थी। शादी के दूसरे ही दिन से दहेज में कार और पांच लाख रुपये के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। इस दौरान समझा बुझाकर मामले को सलटाया गया। फिर बहन को दो बच्चे हुए। उसके बाद भी दहेज की डिमांड जारी रही। किसी तरह तीन लाख रुपये दिया गया। इसके बाद बहन को यह कहकर प्रताड़ित किया जाता रहा कि कार और बाकि डिमांड के रुपये नहीं मिला तो सात साल पूरा होने पर हत्या कर देंगे ताकि दहेज के केस न हो पाए। मृतका के परिजनों का कहना है कि शुक्रवार से ही नीलू की पिटाई की जा रही थी। पिटाई के बाद नीलू को कहा कि  अपने मायके वालों से कहो कि कार और दहेज के बाकी रुपये नहीं मिला तो जान से मार देंगे। रोती बिलखती नीलू पति और अन्य ससुराल वालों से गिड़गिड़ाते हुए कहती कि उसके परिवार वाले पहले ही तीन लाख दहेज में दे चुके हैं अब और नहीं दे सकते लेकिन हैवान बन चुके ससुराल वालों को उस पर दया नही आई। जबतक मायके वाले उसकी मदद कर पाते उसकी हत्या गला दबाकर कर दिया गया। मृतका के भाई जितेंद्र के मुताबिक पति शशिभूषण, देवर मणिभूषण, सास धर्मशीला देवी, दो ननद लालच देवी और अल्का देवी, ननदोई समेत अन्य ससुराल वालों ने मिलकर साजिश के तहत दहजे के लिए गला दबाकर हत्या किया है। बेउर थाना में गला दबाकर हत्त्या की प्राथमिकी दर्ज कराने के आवेदन मिलते ही पुलिस ने हत्त्यारे पति शिक्षक शशिभूषण और उसकी माँ धर्मशीला देवी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपित फरार हो गए। बेउर के दारोगा प्रमोद कुमार ने बताया कि लाश नीचे पड़ा हुआ था और ससुराल वाले आत्महत्या कर लेने की बात कह रहे हैं। वहीं मायके वालों ने गला दबाकर हत्त्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा की हत्त्या है या आत्महत्या। पुलिस ने मृतका के पति शशिभूषण और सास धर्मशीला देवी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed